Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

यूकेएसएसएससी के नकलचियों की नाम भी हुये सार्वजनिक, एसटीएफ ने 140 अभ्यर्थियों के नाम की लिस्ट उजागर की

भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट आयोग को सौंप दी है। इसमें तीन भर्ती परीक्षाओं में पेपर खरीदने वाले 140 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है। जांच में पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने नकल माफियाओं से दो-दो परीक्षाओं के पेपर खरीदे। भर्ती घपले की जांच कर रही एसटीएफ ने पूर्व में स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय सुरक्षा भर्ती परीक्षा में पेपर खरीदने वालों की सिर्फ संभावित संख्या ही आयोग को बताई थी। इस कारण आयोग इन आरोपियों पर आगामी परीक्षा से रोक नहीं लगा पा रहा था। अब जांच एजेंसी ने इसी सप्ताह भर्ती वार पेपर खरीदने वाले आरोपियों के नाम आयोग को सौंप दिए हैं। इन अभ्यर्थियों पर नये नकल विरोधी कानून के तहत कार्यवाई होने पर ये भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इधर राज्य लोक सेवा आयोग ने नकल कर जेई की परीक्षा पास करने वाले 49 नकलचियों के नाम फिर उजागर किए हैं। इस भर्ती के अब तक 61 नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *