केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा की केंद्र सरकार जल्द ही एक कानून लाने जा रही है जिसके तहत गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए दिए जाएंगे। नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गाड़ियों की पार्किंग आज देश में बड़ी समस्या बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार एक कानून लाने जा रही है, जिसके तहत गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने घर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नागपुर के घर में 12 गाड़ियों की पार्किंग बना रखी है और ये भी कहा कि मैं रोड पर गाड़ी नहीं खड़ी करता। ये कानून खासकर उन लोगों के लिए है, जो बड़े-बै घर तो बना लेते हैं, लेकिन गाड़ियां घर के बाहर रोड पर खड़ी कर देते हैं।
कैसे मिलेंगे 500 रूपए
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द एक कानून लाने जा रही है। जिसमें ऐसा प्रावधान होगा कि अगर कोई शख्स गलत जगह पर गाड़ी पार्क कर देता है और इससे यातायात में दिक्कत पेश आती है तो ऐसे में मोबाइल से फोटो क्लिक करके जो फोटो भेजेगा तो गाड़ी का जितने का चालान होगा, इसका 50 प्रतिशत शिकायतकर्ता को दी जाएगी। मान लीजिए गाड़ी वाले का 1000 रुपए का चालान हुआ तो फोटो भेजने वाले को 500 रुपए दिया जाएगा।