Tuesday, April 16, 2024
film industry

अग्निपथ को लेकर हल्द्वानी में बवाल, सड़कों पर उतरे युवा, हाइवे जाम करने वाले युवाओं पर लाठी चार्ज

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर उत्तराखंड में विरोध जारी है। सेना भर्ती में आये अग्निपथ योजना को लेकर आज हल्द्वानी में बबाल हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों युवाओं ने तिकोनिया चौराहे पर एकत्रित होकर नैनीताल हाइवे जाम किया। शुक्रवार सुबह हल्द्वानी में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां चार्ज कर दी। प्रदर्शन इस हद तक बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच तीखी बहस हुई। युवाओं के भारी विरोध के चलते पुलिस ने लाठिया चार्ज कर दी साथ ही शहर में भारी फोर्स तैनात की गई है। युवाओं और प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ युवाओं में इतना गुस्सा है कि उन्होंने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान रास्ते में लगे भाजपा के होर्डिंग, पोस्टर, झंडों को उतारक्र आग आग लगाई जा रही है। युवाओं के हाथों में “पूर्ण बहिष्कार अग्निपथ योजना” के बैनर के साथ युवाओं का गुस्सा साफ़ नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा कि केंद्र सरकार देश में हो रहे इतने प्रदर्शन के बाद क्या फैसला लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *