पंचतत्व में विलीन हुए बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत, नम आंखों से दी सबने विदाई
बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों के लिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी सदमे से कम नही। यकीन ना कर पाने वाला ये सच हर किसी के लिए बुरे अनुभव से कम नही है। बारिश के बीच नम आंखों ने सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी सलाम किया और सुशांत पंचतत्व में विलीन हो गए।
काफी कम वक्त में अपने दमदार अभिनय और प्यारी मुस्कान से हर किसी का दिल जीतने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गए । सुशांत की मौत की खबर के बाद आज दोपहर में बिहार से सुशांत के पिता और परिजन मुंबई पहुंचे। सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार में सुशांत के पिता केके सिंह, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई विधायक नीरज सिंह बबलू शामिल रहे। बॉलीवुड से कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे।
आपको एक बार फिर बता दें कि सुशांत ने रविवार दोपहर को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह बात सामने आई है कि वह डिप्रेशन के शिकार थे और उनकी बहन के मुताबिक पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर अपनी दवाइयां नहीं ले रहे थे। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।