अचानक हाईवे में खराब हो गया ट्रक, अंदर भरी थी 535 करोड़ की नकदी
हाईवे से गुजर रहा कोई कंटेनर अचानक खराब हो जाए और पता चले की वो पैसों से भरा है तो हर किसी के कान खड़े होने लाजमी हैं। ऐसा ही एक मामला चेन्नई में देखने को मिला है। जहां दो कंटेनर आरबीआई के 1,070 करोड़ रूपये लेकर विल्लुपुरम जा रहे थे। जिले में बैंकों को पैसे पहुंचाने के लिए ये दोनों ट्रक चेन्नई के आरबीआई कार्यालय से विल्लुपुरम के लिए रवाना हुये थे।
तभी तांबरम में इनमें से एक ट्रक अचानक हाईवे में खराब हो। जिसके बाद पैसों से भरे ये दोनों ट्रक हाईवे पर ही खड़े हो गये। जिसके बाद दोनों ट्रक ड्राइवर और इसके सुरक्षा कर्मियां के हाथ पांव फूल गये।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। और हथियारबंद 17 पुलिस जवानों को इन दोनों ट्रकों की सुरक्षा के लिये हाईवे पर खड़ा कर दिया गया। मगर लाख कोशिश के बाद भी ट्रक में तकनीकि खराबी ठीक नहीं हो पाई।
बाद में सुरक्षा कारणों के चलते इस ट्रक को चेन्नई के तांबरम स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा ले जाया गया। इस दौरान संस्थान में किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। बाद में एक दूसरे ट्रक की मदद से कंटेनर को वापस आरबीआई सेंटर लाया गया।
बीच सड़क में खराब हुआ ट्रक,
ट्रक में भरे थे नोट ही नोट,
535 करोड़ से भरा था ट्रक,
सुरक्षा में खड़ी रही पुलिस,