Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडकोविड 19

सावधान…ये गलती की तो पड़ेगा बड़ा जुर्माना, देहरादून-मसूरी-ऋषिकेश में सख्त हुए नियम

कोरोना संक्रमण का दौर है…ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क और थूकने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने कडे नियम लागू किए है…आपको बता दें कि प्रदेश में महामारी अधिनियम लागू है…इसके तहत सार्वजनिक स्थान पर थूकना मना है…जिसमें जहां-तहां थूकते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने का प्रावधान है, लेकिन लोगों की आदत नहीं सुधर रही है…अगर आप देहरादून, ऋषिकेश या मसूरी घूमने जा रहे हैं, तो इन नियमों का ध्यान रखें….दून में बिना मास्क के साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर थूकता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी…इस तरह देहरादून समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमते वक्त आपको मास्क अनिवार्य रूप से पहनना है, और हां सड़क पर थूकना नहीं है…कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है….जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है…इसके तहत मसूरी, ऋषिकेश, सहस्रधारा, गुच्चूपानी समेत जितने भी पर्यटन स्थल हैं, वहां पर भी बिना मास्क के अलावा थूकते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जुर्माना देना होगा…इन नियमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किए जाने का बात प्रशासन ने कही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *