Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा पहुंची देहरादून, ब्रिस्टल का अनुभव किया साझा, 4 विकेट और 80 रन की कहानी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा इंग्लैंड दौरे से लौटकर वापस देहरादून पहुंच गई हैं। आज प्रेस क्लब में स्नेह राणा से जय भारत टीवी ने बात की। इस दौरान उनके दोनों कोच भी मौजूद रहे हैं। स्नेह राणा देहरादून की रहने वाली हैं। उन्होंने क्रिकेट का ककहरा देहरादून की चिल्ड्रन एकेडमी से ही सीखा है। स्नेह राणा ने हरियाणा और पंजाब की ओर से क्रिकेट खेला है। वह अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। स्नेह राणा बीते जून माह में महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से रातो रात चर्चा में आ गई थीं। जहां हुये टेस्ट मैच में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। स्नेह ने अपने दम पर भारत की हार टाल दी थी। स्नेह राणा ने जय भारत टीवी संवाददाता हेम भट्ट से खास बातचीत में अपने अनुभवों को भी साझा किया…

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट लेने वाली और 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई। साथ ही, यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं। 16 जून को हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए थे। स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, भारतीय टीम की दूसरी पारी में स्नेह राणा ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया। वह 80 रन बनाकर नॉटआउट रहीं थीं और उन्होंने भारत को हार से बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *