Wednesday, November 29, 2023
Home उत्तराखंड अल्मोड़ा जल्द बदल जाएगी ईसी रोड की शक्ल - स्मार्ट बन जायगा आपका...

जल्द बदल जाएगी ईसी रोड की शक्ल – स्मार्ट बन जायगा आपका सफर 

धीरे धीरे ही सही देहरादून की सड़कों पर स्मार्ट सिटी का काम रफ़्तार पकड़ने लगा है। परेड ग्राउंड से लेकर तमाम सड़कों पर काम की तेज़ी से लगता है नए साल तक देहरादून नए कलेवर में दिखने लगेगा। देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से पहले फेस में दो सड़कों को स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है। पहली बहल चौक से शुरू होने वाली ईसी रोड और दूसरी कनक चौक से विकास भवन की ओर जाने वाली रोड होगी। दोनों ही सड़कों पर इन दिनों निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। बता दें कि काफी दिनों से ईसी रोड की बहल चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले लेन बंद रखी जा रही है। यहां डक्ट आदि डालने का काम किया जा रहा है।

मौके पर निर्माण की बात करें तो सड़क के सबसे किनारे में वर्तमान के मुकाबले करीब दो गुना चौड़ा फुटपाथ होगा। फिर 1.60 मीटर चौड़ी मल्टी यूटिलिटी डक्ट होगी। इसमें टेलीफोन, ओएफसी आदि लाइनें गुजरेंगी। डक्ट के बाद ड्रेनेज नाली होगी। इसके बाद सड़क बनेगी। हाल में इसी रोड की एक लेन की ट्रैफिक चलने वाले हिस्से की चौड़ाई करीब साढ़े सात मीटर है।

डक्ट और ड्रेनेज लाइन बनने के बाद यह चौड़ाई करीब छह मीटर रह जाएगी। सड़क के दोनों ओर डक्ट डलने और ड्रेनेज लाइन डाली जानी है। इससे साफ है कि वर्तमान डीपीआर के हिसाब ट्रैफिक चलने वाले हिस्से की चौड़ाई वर्तमान से करीब तीन मीटर कम हो जाएगी। इसका सीधा असर ट्रैफिक संचालन पर पड़ेगा।

वही आपको बता दें कि परेड ग्राउंड के पास वाली रोड भी चौड़ी की जा रही है … कनक चौक से विकास भवन के बीच बनने वाली स्मार्ट रोड की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। इस चौड़ाई को बढ़ाने को लिए परेड ग्राउंड का काफी हिस्सा सड़क में शामिल किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में यह सड़क दो लेन होगी। हालांकि, अन्य जगहों पर सड़कों किनारें इस तरह जमीन नहीं है। ऐसे में वहां सड़कों की चौड़ाई पर फर्क पड़ेगा। शहर की इन दो मॉडल रोड को तैयार करने के लिए एक नवंबर डेडलाइन रखी गई है। हालांकि, इसमें 15 दिन और ज्यादा लग सकते हैं। क्योंकि अभी काम काफी शेष रह गाया है। इन दिनों में स्मार्ट रोड पर डक्ट डालने का काम चल रहा है।

उधर इस मामले में स्मार्ट सिटी के सीईओ और डीएम आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि सड़क का एंगल ठीक नहीं है। इसमें सुधार किया जाएगा। सड़क की चौड़ाई स्मार्ट सिटी मानकों के हिसाब से रखी जाएगी, और कोशिश भी होगी कि  चौड़ाई कम न हो 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

चीन में फैली बच्चों की बीमारी, उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट

चीन में छोटे बच्चों में फैल रहे निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य...

सिलक्यारा टनल पर कांग्रेस के सवाल, कहा दोषी कंपनी के खिलाफ कार्यवाई कब?

सिलक्यारा टनल से बचकर बाहर आये मजदूरों को दी गई आर्थिक मदद को कांग्रेस ने नाकाफी करार दिया है। कांग्रेस की मांग है कि...

उत्तराखंड को नये डीजीपी की तलाश शुरू, 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं वर्तमान डीजीपी आशोक कुमार

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। उससे पहले उत्तराखंड में डीजीपी के नाम का चुनाव करना है,...

जब फेल हुआ विज्ञान तो देवदूत बनकर पहुंचे रैट माइनर्स, सिलक्यारा रेस्क्यू के हीरो

सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकल आये हैं, सभी स्वस्थ्य हैं और जल्द ही इन्हें अस्पताल में...

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारो धामों में जमकर हो रही बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस दौरान राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बारिश तो कहीं ओला...

सिलक्यारा टनल में ऑपरेशन जिंदगी सफल, 16 दिन बार सकुशल बाहर निकल रहे हैं 41 मजूदर

16 दिनों से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर जीत गये, जी हां उनके जज्बे की जीत हुई, उनका धैर्य जीत गया। जिंदगी और...

रोबोटिक से 100 सर्जरी पूरी कर मैक्स हॉस्पिटल ने बनाया रिकार्ड

रोबोटिक सर्जरी के मामले में मैक्स हॉस्पिटल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैक्स हॉस्पिटल ने ग्यारह महीनों की अवधि में 100 रोबोटिक सर्जरी...

उत्तरकाशी टनल में हाथों से खुदाई करने रैट माइनर्स पहुंचे:12 मीटर बची है हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग, पतले पाइप में घुसकर ड्रिल करने में माहिर

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में सोमवार 27 नवंबर से मैनुअली हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग भी शुरू हो सकती है। इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया...

सिलक्यारा टनल हादसे को 15 दिन पूरे, टनल के उपरी हिस्से से शुरू हुई वर्टिकल ड्रिलिंग

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को आज 15 दिन हो चुके हैं आज 16वां दिन है। टनल के मुहाने से हो रही हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने की मैक्स हॉस्पिटल की सराहना, स्वस्थ्य होकर अस्पताल से लौटे रावत

देहरादून- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश सिंह रावत ने हाल ही में देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए,...