सितारगंज में बस पलटने से 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही बनी वजह
सितारगंज में बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक चालक फोन पर बात कर रहा था। जिस कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और इतना बड़ा हादसा हो गया। बस में करीब 50 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। बता दें कि सितारंगज में चालक की लापरवाही से यात्रियों की जान पर आ बनी। गाड़ी चलाते समय चालक फोन पर बात कर रहा था। हादसा होने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। फिल्हाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है साथ ही पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है