Friday, October 11, 2024
अल्मोड़ाउत्तर प्रदेशउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार

Selfi with School ‘अभियान’ शुरू , AAP दिखाएगी त्रिवेन्द्र राज मे SCHOOL का असली सच 

राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में लगता है जंग लंबी चलने वाली है त्रिवेन्द्र सरकार के शिक्षा में सुधार के दावों की हकीकत जानने के लिये सिसोदिया और उनकी पार्टी आप ने नया शिगूफ़ा दिया है  सेल्फी विद स्कूल अभियान 

दरअसल इस मुहिम के जरिये आप ने जनता से बदहाल स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की गुजारिश की है । जिसमे कहा गया है कि कांग्रेस और भाजपा सरकारों की वजह से 20 साल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब हालात मे पहुच गयी है और अब मौजूदा सरकार झूठे दावे कर अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

आप प्रदेश कार्यालय अब इस अभियान को तेज करने मे सक्रिय हो गया है पार्टी  का कहना है कि अब उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली का असली सच खुद जनता ही बतायेगी ।आप्को याद दिला दे कि बीते दिनो  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य की शिक्षा की स्थिति पर चिंता जताते हुये बहस की चुनौती तक दे दी थी । तो वही त्रिवेन्द्र सरकार  ने  उत्तराखंड के स्कूलों को दिल्ली के स्कूल से ज्यादा बेहतर करार दिया था ।अब इसी नूराकुश्ती के बीच आप ने नया दाव चला और कहा कि अब फ़ैसला जनता ही करेगी ।

10 जनवरी तक चलने वाले सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत अपील की गयी है कि जनता स्कूलों के फोटों खींचकर सीएम, शिक्षा मंत्री के सामने उन्हे सोशल प्लेटफार्म पर शेअर कर दिखाए। इतना ही नही बाकायदा इसके लिये व्हाट्सऐप नंबर-8800026100  भी जारी किया है। तो आप भी सियासत के इस नये दावपेच का लुत्फ़ लीजिये क्योंकि ड्रामा लम्बा चलने वाला है   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *