राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में लगता है जंग लंबी चलने वाली है त्रिवेन्द्र सरकार के शिक्षा में सुधार के दावों की हकीकत जानने के लिये सिसोदिया और उनकी पार्टी आप ने नया शिगूफ़ा दिया है सेल्फी विद स्कूल अभियान
दरअसल इस मुहिम के जरिये आप ने जनता से बदहाल स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की गुजारिश की है । जिसमे कहा गया है कि कांग्रेस और भाजपा सरकारों की वजह से 20 साल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब हालात मे पहुच गयी है और अब मौजूदा सरकार झूठे दावे कर अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।
आप प्रदेश कार्यालय अब इस अभियान को तेज करने मे सक्रिय हो गया है पार्टी का कहना है कि अब उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली का असली सच खुद जनता ही बतायेगी ।आप्को याद दिला दे कि बीते दिनो दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य की शिक्षा की स्थिति पर चिंता जताते हुये बहस की चुनौती तक दे दी थी । तो वही त्रिवेन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के स्कूलों को दिल्ली के स्कूल से ज्यादा बेहतर करार दिया था ।अब इसी नूराकुश्ती के बीच आप ने नया दाव चला और कहा कि अब फ़ैसला जनता ही करेगी ।
10 जनवरी तक चलने वाले सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत अपील की गयी है कि जनता स्कूलों के फोटों खींचकर सीएम, शिक्षा मंत्री के सामने उन्हे सोशल प्लेटफार्म पर शेअर कर दिखाए। इतना ही नही बाकायदा इसके लिये व्हाट्सऐप नंबर-8800026100 भी जारी किया है। तो आप भी सियासत के इस नये दावपेच का लुत्फ़ लीजिये क्योंकि ड्रामा लम्बा चलने वाला है