Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

एक साल से दर-दर भटक रहे हैं स्टेनो के चयनित अभ्यर्थी, एसआईटी और एसटीएफ की क्लीन चिट के बाद भी नहीं मिली नियुक्ति

एसआईटी और एसटीएफ की क्लीन चिट मिलने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने से स्टेनो भर्ती के चयनित अभ्यर्थी खासे परेशान हैं। यूकेएसएसएससी की ओर से विभागों को यचन संस्तुति नहीं भेजने से सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बार-बार आयोग की कोरा आश्वासन मिला है जिससे चयनित अभ्यर्थी थक चुके हैं लिहाजा अब स्टेनो के चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति मिलने तक धरना देने के ऐलान किया है। आपको बता दें कि पेपर स्कैम उजागर होने के बाद सरकार ने स्टेनो भर्ती पर भी जांच बिठाई थी। जिसमें एसटीएफ और एसआईटी ने इस भर्ती की जांच की और क्लीन चिट दे दी। आयोग द्वारा कराई गई जांच में भी इस भर्ती में कहीं कोई खामी नहीं पाई गई। विभिन्न जांचों में क्लीन चिट मिलने के बावजूद स्टेनो के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। इस बीच कई बार चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर आयोग के समक्ष पहुंचे। लेकिन बार-बार आयोग की ओर से महज आश्वासन ही मिला। ऐसे में अब स्टेनो भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने यूकेएसएसएससी के गेट पर धरना देने का ऐलान किया है, आयोग के लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि जब तक आयोग की ओर से विभिन्न विभागों को नियुक्ति की संस्तुति नहीं भेजी जाती तब तक सभी चयनित अभ्यर्थी आयोग के गेट पर डटे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *