Saturday, April 20, 2024
राष्ट्रीय

SC को मिले दो नए जज, CJI  चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन को दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों का शपथ ग्रहण हुआ। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन को शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब 34 जजों की फुल स्ट्रेंथ पूरी हो गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में उच्चतम न्यायालय के सभी जज मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 16 मई को दोनों जजों को कोर्ट का जज बनाने के लिए केंद्र से सिफारिश की थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ ने केंद्र को सिफारिश भेजी थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में 34 जज होने चाहिए, लेकिन अभी केवल 32 जज ही हैं। कुछ जजों के रिटायरमेंट के बाद जुलाई के दूसरे हफ्ते तक केवल 28 जज ही बचेंगे। इसी वजह से पहले इन दो जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की जाए। वहीं, केंद्र ने कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दी।

इसके तुरंत बाद ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों जजों का नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया। इसकी जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर दी।

कौन है एडवोकेट केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत मिश्रा?

  • केवी विश्वनाथन का जन्म 26 मई 1966 को हुआ। विश्वनाथन ने भरथियार यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर से कानून की डिग्री पूरी की। उन्होंने 1988 में बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में दाखिला लिया। सुप्रीम कोर्ट में दो दशकों से अधिक समय तक वकालत करने के बाद उन्हें 2009 में एक सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया।
  • जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ। उन्होंने गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री ली। रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस करने के साथ ही उन्होंने जबलपुर और बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की। 2005 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीनियर एडवोकेट के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई। वह 2 साल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *