Saturday, April 20, 2024
राष्ट्रीय

2 हजार के नोट का सर्कुलेशन हुआ बंद, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई का बड़ा फैसला

रिजर्व बैंक ने भारतीय करेंसी के 2000 के नोट पर रोक लगा दी है। यानी 2 हजार का नोट अब सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे।
आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से आगे बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी करेंसी के 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इनकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। आरबीआई ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। और ये चर्चा लगातार हो रही थी कि जल्द ही सरकार 2 हजार के नोट को चलन से हटाने वाली है जो सच साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *