यूट्यूब से संसद टी.वी का अकाउंट गायब, कम्युनिटी गाइडलाइंस का दिया गया हवाला
दिल्ली- यूट्यूब ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है कि श्यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस उल्लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया वेबसाइट पर कुछ यूजर्स ने स्क्रीन शॉट और वीडियोज शेयर कर दावा किया कि सोमवार देर रात संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट हैक हुआ था। ट्विटर पर भी यूजर्स ने यह बात नोटिस की। हालांकि, अभी तक इस बारे में सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल लोकसभा टीवी और राज्य सभा टीवी का विलय कर उसे श्संसद टीवीश् नाम दिया था। मार्च 2021 में रिटायर्ड आईएएस रवि कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया। 15 सितंबर, 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था। यूट्यूब पर राज्य सभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदल दिया गया था। वह अकाउंट अब यूट्यूब ने हटा दिया है।