Friday, April 19, 2024
खेल समाचार

सचिन तेंदुलकर ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया, प्लाज्मा डोनेट करने का लिया संकल्प

-आकांक्षा थापा
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 48वां जन्मदिन है। सचिन हर साल इस दिन को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बता दें की हाल ही में कोरोना से उबरने वाले इस महान क्रिकेटर ने एक सराहनीय घोषणा की है। बीते माह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती होेने वाले सचिन ने प्लाजमा थैरेपी के लिए रक्त दान की घोषणा की है। साथ ही साथ उन्होंने बाकि लोगों से भी प्लाजमा डोनेट करने की अपील की है।

सचिन के फैंस उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ नाम से भी बुलाते हैं…. सचिन ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वे अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिर अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) खेलने वाले इस क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं डॉक्टर्स का एक संदेश आगे बढ़ाना चाहता हूं। पिछले साल, मैंने एक प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया। डॉक्टरों ने मुझे संदेश दिया है कि अगर सही समय पर प्लाज्मा दिया जाए तो मरीज तेजी से ठीक हो सकते हैं। मैं खुद, यह करने जा रहा हूं। मैंने अपने डॉक्टरों से बात की है। आप में से जो कोविड-19 से उबर चुके हैं, कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें, और जब अनुमति हो, तो कृपया अपना रक्त दान करें। इससे बहुत सारी समस्याओं का समाधान होगा। मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया रक्त दान करें और अपने साथी भारतीयों की मदद करें। आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए एक धन्यवाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *