Saturday, November 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

मैक्सिको में रोलेक्स घड़ी के लिये चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, कॉफी शॉप में फैंसी घड़ियों के लुटेरों का हमला

मैक्सिको के टुलम शहर से एक सनसनीखेज वारदात की तस्वीरें आई हैं। जहां एक कॉफी शॉप में लुटेरों ने एक व्यक्ति की कीमतीं घड़ी लूटने के चक्कर में उसे गोली मार दी, जिससे इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मामला टुलम के बीचसाइड रिसॉर्ट का है, जहां स्टारबक्स कॉफी शॉप में एक मैक्सिकन डेविड गौंजालेज कुएलर बैठे हुये थे। उनके साथ उनका एक सहयोगी भी मौजूद था। तभी कॉफी शॉप में दो अंजान लोग दाखिल होते हैं। इनमें से एक ने हैलमेट पहना था और ये दोनों कुएलर के पीछे खड़े हो गये। देखते ही देखते इन्होंने कुएलर पर गन तान दी। बचाव के लिये कुएलर के सहयोगी ने भी अपनी गन निकाली लेकिन तब तक दोनों बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तड़ातड़ चलती गोलियों की आवाज सुन कॉफी शॉप में मौजूद लोग सहम गये और वहां मौजूद टबल के नीचे जा छुपे। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया। इस घटना को अंजाम देकर दोनों बदमाश मौके से फरार भी हो गये। हालांकि बाद में मैक्सिकन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये बदमाश फैंसी घड़ियों की चोरी करने वाले एक स्थानीय गिरोह से जुड़े हुये हैं। कहा यही जा रहा है कि कुएलर के हाथ में बधी मंहगी रोलेक्स घड़ी को लूटने के चक्कर में इन्होंने उनकी जान तक ले ली। इस घटना के बाद टुलम शहर में सनसनी फैल गई है। स्थानीय मीडिया की मानें तो टुलम में ये 2023 की 41वीं हत्या का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *