Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड चमोली में आई आपदा में मदद के लिए आगे आए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, बचाव कार्य के लिए दी अपनी मैच फीस

चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर के फटने से जो तबाही मची उसने प्रकृति के रौद्र रूप को दिखाया….ग्लेशियर फटने के बाद उत्तराखंड सरकार शासन प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया…जिसके बाद कई शवों को बरामद को किया गया जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहै हैं…प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ,आईटीबीपी,सेना बचाव में जुटी है…पूरे देश में लोग इस घटना पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बचाव अभियान पर नजर रखे हुए हैं…चमोली की प्राकृतिक आपदा पर भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ पंत ने गहरा दुख जाहिर किया है…उत्तराखंड से उनका लगाव इस बात से ही जाहिर होता है कि उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में लगाने की बात कही है…ऋषभ पंत ने रविवार देर शाम एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। मैं अपनी मैच फीस को बचाव कार्य में देने का ऐलान करता हूं और लोगों से भी यह अपील करता हूं कि वो भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के रूडकी में हुआ…भारतीय टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम के लिए कई बार महत्वपूर्ण पारिया खेल चुके हैं…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *