Friday, October 11, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेश के खेलकूद और जन-स्वास्थ्य जगत का ब्रांड एंबेसडर बनाया

भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार से एक बड़ा सम्मान मिला है। भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से युवाओं के दिलो में अपनी एक खास पहचान छोड़ी हुई है, इसके साथ ही वह समय-समय पर लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते। उनके इस योगदान और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उन्हें बड़ा सम्मान दिया है। वैसे तो ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, लेकिन वह मूल रूप से उत्तराखंड से हैं। पंत ने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 25 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 1549 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि….. “भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।” इस पर पंत ने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद भी दिया है। आपको बता दें फिलहाल ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हैं। जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *