-आकांक्षा थापा
टोक्यो ओलम्पिक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ओलम्पिक का 13 वा दिन भारत के लिए भाग्यशाली साबित हो रहा है। जी हाँ, पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के सेमि-फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। रवि ने सेमीफइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरिस्लाम सनायव को हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में अपनी जगह बना ली है… वे कुश्ती के फाइनल में जाने वाले भारत के तीसरे पहलवान हैं.. सेमीफइनल के मुकाबले में उन्होंने शानदार कमबैक किया। पहले 9-2 से स्कोर से दहिया जूझ रहे थे, वही.. समय के साथ उन्होंने नूरिस्लाम सनायव के खले को समझकर बेहतरीन दाव लगाया।