-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में मौसम का कहर अब तक देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही मच गयी। कही पेड़ गिरे, कही घर बहे, कहीं पुल ढहे तो कहीं बादल फटा… भारी बारिश की वजह से रानीपोखरी का पल ढह गया… जिसके बाद लोगों के सुचारु आवागमन के लिए प्रशासन ने एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया.. लेकिन ये वैकल्पिक मार्ग आज फिर आज बह गया। आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब मार्ग बहा हो, बल्कि आअज तीसरी बार था जब ये मार्ग बह गया। इससे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.. साथ ही मार्ग के बहने से देहरादून और गढ़वाल का सीधा संपर्क कट गया है…
आपको बता दें, 27 अगस्त को उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होने के कारण रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पर बना पुल ढह गया था। हादसे में पुल दो टुकड़ों में बट गया था, कुछ वाहन भी इस हादसे में बह गए थे …इसके बाद ही सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया था.. लेकिन भी अबतक तीन बार बह चुका हैं, इससे यात्रिओं को बहुत परेशानी हो रही है , रस्ते में भी जाम की स्थिति पैदा हो रही है… वही, घटना के बाद मुख्यमंत्री ने रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था। तब उन्होंने आश्वासन दिया था की पांच महीने के भीतर रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में पुल निर्माण के लिए सरकार टेंडर की प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए शासनादेश जारी करने जा रही है। फिलहाल आवागमन को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बना देंगे। यही वैकल्पिक मार्ग बार-बार पानी के बहाव में बह रहा है और लोग बेहद परेशान हैं।