टोक्यो पैरालंपिक में देश और उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले खिलाडियों को पूरे देश में सम्मान मिल रहा है…इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पैरालंपिक खिलाडी मनोज सरकार को सम्मानित किया….इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर मनोज सरकार ने उत्तराखंड का मान बढाया है…और सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाडियों ने देश का मान बढाया है…
इस मौके पर सीएम धामी ने ये आश्वासन भी दिया कि उत्तराखंड राज्य में खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके इसके लिए राज्य की खेल नीति में भी संशोधन किया जा रहा है…आपको बता दें कि कडे संघर्ष के बाद उत्तराखंड के मनोज सरकार ने ये मुकाम हासिल किया है मनोज सरकार को उनके खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है…मनोज सरकार ने बैडमिंटन में अपनी प्रतिभा के दम पर कई मैडल हासिल किए हैं…