उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी का होगा विरोध: राकेष टिकैत
सरकार द्वारा बनाये गए तीन कृषि कानूनों ने पिछले साल से ही किसानों में आक्रोश पैदा कर दिए थे। इन तीन काले कानूनों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि वे भाजपा को वोट न दें , साथ ही कहा की वे किसी राजनीतीक दल का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने उत्तरप्रदेश चुनाव में बीजेपी का विरोध करने की बात भी कही।
टिकैत ने भाजपा पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीँ, टिकैत ने मुआवजे के मामले में राज्य सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया औ कहा कि, “पुलिस द्वारा कथित रूप् से मारे गए कानपुर के एक व्यापारी के परिवार को 40 लाख दिए गए लेकिन आगरा में मारे गए सफाई कर्मचारी के परिवार को केवल 10 लाख दिए गए।”