Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडपिथौरागढ़राजनीति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा आज, पिथौरागढ़ में शहीदों के परिजनों को करेंगे सम्मानित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे ..इस दौरान वे पिथौरागढ़ में मूनाकोट विकासखंड के रियासी झौलखेत मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में शहीद सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के अनुसार, रक्षा मंत्री पालम एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से सीधे बरेली स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से एमआई-17 हेलीकाप्टर से पिथौरागढ़ के मूनाकोट हेलीपैड के लिए रवाना होंगे…

शहीद सम्मान यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ ही गणेश जोशी भी मौजूद रहेंगे. .. इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक सैनिक परिवारों के शामिल होने की उम्मीद है.. . कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा…

शहीदों के आंगन की मिटटी से बनेगा सैन्यधाम

देहरादून में पांचवें धाम सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा प्रदेश के शहीदों के पवित्र आंगन से मिट्टी एकत्र करने के लिए शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.. इसके लिये शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्र करने के लिये एक यात्रा को रवाना किया जा रहा है। दरअसल, देहरादून में सैनिकों के सम्मान के लिए राज्य सरकार पांचवा धाम ‘सैन्यधाम’ का निर्माण किया जा रहा है. वीर शहीदों को सम्मान मिले इसके लिए प्रत्येक शहीद परिवार के घर से पवित्र मिट्टी को कलश में सैन्य धाम देहरादून ले जाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *