Friday, September 13, 2024
राजनीति

उत्तराखंड चुनाव 2022 : पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस कर रही है जवाब की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर चौकन्नी हुई कांग्रेस सरकार। आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी हुई है। इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ पार्टी नेताओं का प्रदेश भर में गांव-गांव कांग्रेस अभियान चल रहा हैं। वहीं दिसंबर माह में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सभा कराने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता चल रही है। हालाँकि हरीश रावत उत्तराखंड से चुनाव के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन, अभी भी राज्य में केंद्रीय मंत्रियों की कमी हैं। भाजपा की बात करें तो भाजपा से कई बड़े दिग्गज नेता उत्तराखंड दौरा कर चुकें हैं साथ ही खुद प्रधानमंत्री भी दो बार उत्तराखंड दौरा ख़त्म कर चुकें हैं, वहीं कांग्रेस के तरफ से अभी तक एक भी बड़े नेता ने दौरा नही किया हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में एक रैली करना चाह रही हैं। रविवार को दिल्ली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान चुनावी रणनीति को धार देने, परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण और टिकटों के बटवारे के संबंध में बातचीत हुई। माना जा रहा हैं कि दिसंबर के ही पहले या दूसरे सफ्ताह में ही राहुल गाँधी का उत्तराखंड दौरा करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *