Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में राहुल गाँधी की प्रस्तावित रैली के लिए पार्टी की तैयारियां तेज, आज होगी अहम बैठक

आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  देहरादून दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनकी प्रस्तावित रैली के लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं… इस कड़ी में अलग-अलग समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीँ, आज बुधवार को इस विषय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से अहम बैठक बुलाई गई है। बता दें इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह सहित सभी विधायक भी शामिल रहेंगे।

राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में सैनिकों के सम्मान में आयोजित होनी वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल कांग्रेस चाहती है कि यह सभा भव्य हो, इसलिए पार्टी द्वारा जोरो-शोरो से तैयारियाँ की जा रहीं हैं। इससे पहले मंगलवार को भी इस संबंध में बैठकों का दौर चला, पार्टी की ओर से तैयारियों के मद्देनजर तमाम समितियों का गठन कर दिया गया है। इस काम की जिम्मेदारी महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। इसके अलावा जिलेवार बड़े नेताओं की सूची तैयार कर उन्हें भूतपूर्व सैनिकों से संपर्क साधने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बुधवार को पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अध्यक्ष गणेश गोदियाल कई अहम बैठकें लेंगे। जिसमें दो-दो जिलों के पदाधिकारियों से एक साथ बातचीत की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और तमाम पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा विधानसभा वार भी बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *