Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में आज से नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप आरंभ, सीएम धामी ने किया उट्घाटन

उत्तराखंड में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू हो गयी है। यह प्रतियोगिता आज से आरंभ हुई और 14 दिसंबर तक चलेगी  उत्तराखंड में इस तरह की प्रतियोगिता पहेली बार हो रही है। आपको बता दे इस तरह की प्रतियोगिता उत्तराखंड में पहली बार हो रही है।यह प्रतियोगिता उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ की ओर से  देहरादून में परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित की गई। जिसका उट्घाटन पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री अरविन्द पांडे ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। खेल नीति में हम उनके लिए कई योजनाएं लाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

आपको बता दें कि चैंपियनशिप अंडर-11, 13, 15, 17 और अंडर-19 बालक-बालिका के साथ सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में होगी और विजेताओं को आठ लाख से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

आपको बता दे चैंपिशनशिप में देशभर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जुट रहे हैं। देश भर के करीब एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसके लिए एंट्री की है। ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में अंचत शरतक कमल, सौम्यजीत घोष, मानव ठक्कर, एंथनी अमलराज, सनिल शेट्टी, सुतीर्था मुखर्जी, आइहिका मुखर्जी, नैना जायसवाल, मधुरिका पाटकर, श्रीजा अकुल, प्राप्ति सेन, अंकिता दास आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *