रागिनी नायक का भाजपा पर हमला, बोलीं युवा बेरोजगार, शिक्षा का बंटाधार, महिलाओं पर अत्याचार
देहरादून- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने उत्तराखण्ड सत्ताधारी भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुये कहा है कि पिछले पांच साल में उत्तराखण्ड का युवा बेरोजगार हुआ। प्रदेश में शिक्षा का बंटाधार हुआ और महिलाओं को अत्याचार हुआ। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवर्ता कर रागिनी नायक ने कहा कि उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि मोदी-धामी की फेलियर सरकार है। केवल उत्तराखण्ड नहीं बल्कि भाजपा जिस भी राज्य में सरकार चला रही है वहां उसके पास युवाओं और विकास का कोई विजन नहीं है। कहा कि मोदी सरकार में 14 करोड़ युवा बेरोजगार हो चुके हैं। अकेले उत्तराखण्ड में आठ लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हो चुके हैं। बेरोजगार का सीधा कारण पलायन है लेकिन सरकार ने आज तक पलायन रोकने के लिये कोई सार्थक कदम नहीं उठाए हैं। रागिनी नायक ने कहा कि राज्य की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं। जनता ने मन बना लिया है इस बार भाजपा सरकार की विदाई तय है। ताजा चुनावी सर्वे पर बोलते हुये रागिनी नायक ने सर्वे को नकार दिया। कहा कि जिन सर्वे में भाजपा की सरकार बनाई जा रही है वह पूरी तरह से झूठे हैं जबकि जिन सर्वे में कांग्रेस की सरकार बन रही है उसमें भी 2 फीसदी अधिक कांग्रेस को फायदा हो रहा है।