प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10,11,12 को उत्तराखण्ड में, श्रीनगर, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में करेंगे जनसभा
देहरादून- वर्चुअल रैलियों में प्रचार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भौतिक जनसभा करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। मतदान से पहले पीएम मोदी उत्तराखण्ड में तीन जनसभाएं करेंगे। भाजपा ने पीएम की जनसभा के कार्यक्रम तय कर दिये हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर में जनसभाक करेंगे। वे श्रीनगर में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में श्रीनगर, पौड़ी, चोबट्टाखाल, रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बद्रीनाथ और देवप्रयाग विधानसभा के लोग फिजिकल रूप में शिरकत करेंगे जबकि यमकेश्वर, कोटद्वार, लैंसडाउन, रामनगर और नरेन्द्र नगर विधानसभा के लोग इस रैली से वर्चुअली जुडेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर 12 बजे सिमकेनी मैदान में पहुंचेंगे। इस जनसभा में अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, बागेश्वर, कपकोट विधानसभा सभा के लोग फिजिकल रूप में शिरकत करेंगे। जबकि धारचूला, गंगोलीहाट, डीडीहाट, पिथौरागढ़, चम्पावत और लोहाघाट विधानसभा के लोग वर्चुअल माध्यम से पीएम की रैली से जुड़ेंगे। इसके अलावा 12 फरवरी को पीएम मोदी की एक जनसभा उधम सिंह नगर जिले में भी आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिये 12 फरवरी शाम 5 बजे राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। लिहाजा भाजपा अंतिम तीन दिनों में पीएम मोदी को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा सियासी फायदा उठाना चाहती है।