पुष्पांजलि बिल्डर्स मामले में प्रमोटर राजपाल वालिया को मिला सोसायटी का सपोर्ट
पुष्पांजलि बिल्डर्स मामले में प्रमोटर राजपाल वालिया को मिला सोसायटी का सपोर्ट
एमिनेंट हाइट्स सोसायटी ने जताया पुष्पांजलि के प्रमोटर पर भरोसा
एमिनेंट हाइट्स के प्रेजिडेंट बनमीत सिंह और सेक्रेटरी अजय सिंह आये सामने
जय भीम टीवी लगातार उठा रहा जनहित से जुड़ा पुष्पांजलि का मुद्दा
डीआईजी देहरादून ने कही गैंगस्टर लगाने और सख्त कार्यवाही की बात
ही प्रोफाइल मामले में बड़ा सवाल – कब वापस लौटेगा फरार दीपक मित्तल
देहरादून में बीते कुछ दिनों से पुष्पांजलि बिल्डर्स और खरीददारों के बीच फंसा विवाद और गहराता जा रहा है। जय भीम टीवी ने इस पूरे हाईप्रोफाइल और करोड़ों रुपये के मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी से बात की तो उन्होंने साफ किया है की इन्वेस्टर्स की मेहनत के पैसे फरार बिल्डर्स से वापस दिलाना पहली प्रार्थमिकता है इसके लिए सख्ती भी करने से पुलिस पीछे नहीं हटेगी वहीँ अब इस मामले में पुष्पांजलि बिल्डर्स के एक और बड़े हिस्सेदार और शहर में मौजूद प्रमोटर राजपाल वालिया पुरे मुद्दे पर इन्वेस्टर्स के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं और लगातार लोगों के संपर्क में बने हुए हैं।
इस बीच एमिनेंट हाइट्स सोसायटी भी अब खुलकर प्रमोटर राजपाल वालिए के साथ खड़ी हो गयी है और जनता को भरोसा दे रही है कि जल्द से जल्द उनकी सभी शिकायतें दूर कर दी जाएँगी। जय भीम टीवी भी लगातार पुष्पांजलि बिल्डर्स मैनेजमेंट से अपनी ख़बरों के ज़रिये ये अपील करता रहा है कि वो जनता के सामने आये और उनके सवालों का जवाब दें जिसके बाद अब हमारी खबर का असर हुआ है और फरार चल रहे दीपक मित्तल के कारोबारी पार्टनर और विवादित टावर के प्रमोटर राजपाल वालिया ने अनौपचारिक बातचीत में कहा है की वो देहरादून में है कहीं भागे नहीं है और जिन लोगों ने भी उन पर भरोसा कर इन्वेस्ट किया है उनको किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे …..
इसके बाद जय भीम टीवी ने एमिनेंट हाइट्स सोसायटी के प्रेजिडेंट बनमीत सिंह आनंद और सेक्रेटरी अजय सिंह से बात की तो उन्होने भी राजपाल वालिया पर भरोसा जताते हुए बताया कि आज भी जो रजिस्ट्री की जा रही है उसमें पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जा रही है
वीओ – इधर पुष्पांजलि के डायरेक्टर दीपक मित्तल की फरारी के बाद से ही देहरादून की पुलिस काफी सक्रीय हो गयी है और खुद देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी इस हाई प्रोफाइल मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं …
जय भीम टीवी ने जब डीआईजी से दीपक मित्तल की फरारी पर सवाल किया तो उन्होंने साफ़ कहा की अगर ज़रूरत पड़ी तो इस मामले में गैंगस्टर भी लगाया जाएगा और एक एक पैसे की वसूली की जाएगी
एक तरफ जहाँ पुष्पांजलि ग्रुप के मैं डायरेक्टर दीपक मित्तल करोड़ों रुपये इन्वेस्टर्स का लेकर रफूचक्कर हैं और पुलिस उनके पीछे लगी है वहीँ पुष्पांजलि ग्रुप से जुड़े राजपाल वालिया पूरे मामले में अकेले पुलिस जांच के साथ साथ पब्लिक के सवालों का भी सामना कर रहे हैं …. ऐसे में जय भीम टीवी भी उम्मीद करता है कि जल्द से जल्द इस जनहित से जुड़े मामले में कोई बेहतर हल निकल पायेगा और जनता को उसके डूबते नज़र आ रहे पैसे वापस मिल सकेंगे