पुरोला विधायक राजकुमार ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल
उत्तराखंड – पुरोला से विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है l राजकुमार हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे l विधानसभा चुनाव-2022 से पहले दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजकुमार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।
दलबदल कानून के तहत राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया था l लेकिन, उससे पहले ही विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया l कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि दल-बदल कानून के तहत न केवल राजकुमार की वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए बल्कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से विधायक रहे राजकुमार देहरादून जिले की सहसपुर सीट से भी 2007-12 तक विधायक रह चुके हैं l लेकिन, 2012 में पुरोला से बीजेपी का टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें यहां हार के अलावा कुछ नहीं मिला l साल 2017 में वह कांग्रेस के टिकट पर पुरोला से जीतकर विधानसभा में पहुंचे l विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने राजकुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है l