उत्तराखंड बनेगा आध्यात्म,पर्यटन और वेलनेस का मुख्य केंद्र, सीएम धामी और आध्यात्मिक गुरू सदगुरू के बीच हुआ आध्यात्मिक संवाद
उत्तराखंड को आध्यात्म,पर्यटन और वेलनेस के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आध्यात्मिक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया…जिसमें आध्यात्मिक गुरु श्री सद्गुरु के साथ उन्होने अध्यात्म, पर्यटन और वेलनेस आदि के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने की चर्चा की। इस मौके पर आध्यात्मिक गुरू जग्गी वसुदेव ने कहा कि उत्तराखण्ड में एशिया का सबसे बेहतर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन राज्य बनने की क्षमता है….
जिसमें स्वदेशी के भाव के साथ आगे बढना बेहद जरूरी है…उन्होंने ये भी कहा कि आज उत्तराखंड में स्वदेशी तौर-तरीकों को विकसित कर प्रदेश को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है….उत्तराखण्ड में आने वाले हर व्यक्ति को यहाँ की प्रकृति और पहाड़ों की जीवटता को महसूस करना चाहिए….सद्गुरु ने कोरोना को रोकने के लिए भी सबको एकजुट होकर सभी को जिम्मेदारी लेने की भी बात कही…..उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अपना कार्य कर रही है लेकिन हमें भी अपने जिम्मेदारियों तय करनी होगी…समस्याओं के समाधान में आम जनता को भी अपना सहयोग देना होगा…आपको बता दें कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव उत्तराखंड दौरे पर हैं….सोमवार को सद्गुरु हाईटेक बाइक पर सवार होकर पतंजलि पहुंचे थे…जहां उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की थी…