जनता ने संभाली पुलिस कि कमान, खुद ही चोरो को दी कड़ी सजा..
विकासनगर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि दो युवको को एक ट्रक चालक द्वारा कड़ी सजा दी जा रही है। वहीँ, वीडियो में पुलिस कर्मियों का नामोनिशान तक देखने को नहीं मिला। दरअसल मामला विकासनगर का है जहां से हिमांचल पावटा साहिब कि ओर से आते हुए एक ट्रक चालक से दो युवको ने लिफ्ट ली और कहा कि हमें धर्मावाला की तरफ जाना है। ट्रक चालक ने दोनों युवको को ट्रक में बैठा दिया फिर अचानक ही थोड़ी दूर चलने के बाद कुंजा ग्रांट शिमला बाईपास पर दोनों युवको ने ट्रक चालक से वहीँ उतरने को बोला । जैसे ही चालक ने ट्रक रोका दोनों युवक ट्रक में रखा हुआ मोबाइल लेकर जंगल की तरफ भागने लगे। चालक ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद चालक के परिजनों ने मोबाइल चुराने वाले दोनों युवको को कुल्हाल चेक पोस्ट पर पकड़ कर वापिस धर्मावाला ले आये।
आपको बता दे कि जानकारी के अनुसार दोनों युवक अक्सर चोरी करते थे, इसके साथ-साथ दोनों नशे के आदि भी हैं। ट्रक चालक के साथ जनता ने फिर दोनों युवको को पकड़ कर धर्मावाला चौराहे पर कड़ी सजा दी। किसी ने भी इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी ,बल्कि जनता ने ही दोनों युवको को चोरी की सजा दे दी। अफ़सोस कि बात यह है कि जनता अब पुलिस के पास न जाकर मामला खुद ही निपटाना पसंद कर रही है। साथ ही, जनता ने इस पूरे मामले को वीडियो में कैद कर लिया और अब ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यहाँ देखिये वो वायरल वीडियो –