Thursday, October 10, 2024
राष्ट्रीय

संत श्रीरामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हैदराबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आपको बता दें कि यह बैठी हुई मुद्रा में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसके अलावा पीएम आज तेलंगाना के पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (आईसीआरआईएसएटी) परिसर का दौरा कर संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह का भी शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस कार्यक्रम के लिए हैदराबाद आ रहे प्रधानमंत्री का स्वागत करने नहीं जाएंगे। यह जिम्मेदारी उन्होंने राज्य के पशुपालन मंत्री को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *