प्रधानमंत्री मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले झूठे वादे कर रही है परिवारवादी पार्टी
सहारनपुर-प्रधानमंत्री मोदी ने आज सहारनुपर में चुनावी रैली को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है उसे आगे जारी रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी को उत्तरप्रदेश में दोबारा आना बहुत जरुरी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जो संकल्प लेती है, वह करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने फैसला किया है कि सब उत्तर प्रदेश का विकास करने वालों को ही वोट देंगे, जो अपराधियों को जेल में रखें, उन्हें वोट देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि गन्ना किसानो को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया की परिवारवादी पार्टी एक के बाद एक झूट बोलती जा रही है और उनके नसीब में सत्ता नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि उत्तरप्रदेश की जनता ने उन्हें नकार कर दिया है। पीएम मोदी ने उनके वादों को खोखला बताया। साथ में कहा कोरोना जैसी महामारी में किसी गरीब को भूखे सोने नहीं दिया। आज यूपी के लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुरानी सरकार के समय राज्य में काफी दंगे होते थे। लकिन भारतीय जनता पार्टी के आने के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक भी दंगे के मामले सामने नहीं आये है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि जब चोरी के काम बंद हो गए, क्या वे गुस्सा नहीं करेंगे? क्या मुझे डरकर भाग जाना चाहिए? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्त कराया है। मुस्लिम बहनों पर जुल्म को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में आना बहुत जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि हम विकास भी करते हैं और अपनी विरासत पर भी उतना ही गर्व करते हैं। इसलिए विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है।