COVID परिस्थिति लो लेकर पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
-आकांक्षा थापा
देश में कोरोना महामारी की स्थिति बेकाबू हो चुकी है, इसी स्तिथि पर आज चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 6:30 बजे प्रारम्भ होगी और इस बैठक में कोरोना वायरस की नई लहर पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, टीकाकरण अभियान पर भी बात की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। उनकी जगह मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय पीएम मोदी के साथ बैठक में भाग लेंगे।
बता दें की इससे पहले कोरोना के बिगड़ते हालातों को लेकर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ आखिरी चर्चा 17 मार्च को हुई थी। उस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता जताई थी और दूसरी लहर को रोकने के लिए त्वरित और निर्णायक कदम उठाने को कहा था। इससे पहले पीएम मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में पांच सूत्रीय फॉर्मूला भी सुझाया था, जिसमें जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान, उपचार, कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन और टीकाकरण को जरूरी बताया था। वहीँ देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। दिन प्रीतिदिन देश में दैनिक मामलों को लेकर पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। गुरुवार को रिकॉर्ड 1.26 लाख से भी ज्यादा नए मरीज मिले और महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं। पूरे देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। जगह-जगह पर लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं।