Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में नहीं थम रहा गुलदारों का आतंक, कुछ क्षेत्रों में लगा नाईट कर्फ्यू

पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक मचा हुआ है, इसी को देखते हुए कुछ इलाको में नाईट कर्फ्यू लग चुका है।
दरअसल, बजेटी छेत्र में तीन दिन पहले गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बना लिया था। इससे घर से बाहर निकल ने में लोगो को डर लग रहा है। शाम होते ही लोगो को घर में रहने के लिए कहा गया है । हालाँकि, बच्ची को मारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो चुका है, लेकिन सावधानी के लिए यहां कुछ जगहों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने यहां नाइट कर्फ्यू के आदेश दिए हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के निर्देशों के क्रम में जिले के कुछ क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिन क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, उनमें बजेटी, पौण, पपदेव, जीआईसी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र शामिल हैं। दरअसल इन इलाकों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। तीन दिन पहले मासूम मानसी को मारने वाले गुलदार को पकड़ जरूर लिया गया, लेकिन खतरा टला नहीं है। अब यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू आज शाम छह बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पिथौरागढ़, उप प्रभागीय वनाधिकारी और जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को कर्फ्यू के बारे में सूचित करें। वहीँ, नाईट कर्फ्यू के आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *