सीएम का विपक्ष दल पर निशाना, कांग्रेस के स्व. नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती के अवसर पर दी श्रद्धांजलि
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती के अवसर पर राज्य के प्रति योगदान का सम्मान एवं उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के उद्देश्य से पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की है। सीएम धामी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. नारायण दत्त तिवारी को सम्मान दिया है साथ ही उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. तिवारी की सोमवार को जन्मदिवस और पुण्य तिथि मनाई गई। 18 अक्टूबर 2018 को उनका निधन हुआ था ।
स्व. श्री नारायण दत्त तिवारी की राजनीति में एक अलग पहचान रही थी। राज्य गठन के बाद 2002 में पहली निर्वाचित सरकार में स्व. तिवारी मुख्यमंत्री बने और पर्वतीय राज्य में औद्योगिक विकास की नींव भी रखी। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में राज्य में कई बड़े उद्योग स्थापित हुए थे। आपको बता दे की कांग्रेस पर स्व. तिवारी की उपेक्षा करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। जिसपर सीएम धामी ने विपक्ष दल नेता को सम्मान और श्रद्धांजलि देकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने की कोशिश की है।