25 अप्रैल को तिब्बत के 11वें धर्मगुरु पंचेन लामा गेधुन छोकी न्यिमा का 34वां जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान देहरादून में भी तिब्बती समुदाय ने पंचेन लामा के जन्मदिवस पर केक काटकर मिष्ठान वितरण किया। साथ ही उनकी लंबी उम्र और सेहत के लिए प्रार्थना की गई। आपको बता दें कि हर साल 25 अप्रैल को 11वें धर्मगुरू पंचेन लामा का जन्मदिन मनाया जाता है। तिब्बती समुदाय के 11वें धर्म गुरु पंचेन लामा का जन्म 25 अप्रैल, 1989 को तिब्बत के नागचू में लहरी जिले में हुआ था। जब वह 6 साल के थे, तब साल 1995 में कथित तौर पर चीन सरकार ने उनका अपहरण कर उन्हें बंदी बना लिया था। जिसके बाद से ये माना जाता है कि अभी तक तिब्बत के 11वें धर्मगुरु चीन के कब्जे में हैं। तिब्बत के लोग लगातार अपने धर्मगुरु की रिहाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन चीन सरकार उन्हें रिहा नहीं कर रही है।