Sunday, September 8, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

ऑपरेशन थर्ड आई – थाना राजपुर के संपूर्ण क्षेत्र मे लगेंगे खुफ़िया कैमरे   

देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर अभियान ऑपरेशन थर्ड आई के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी डालनवाला ने ऑपरेशन थर्ड आई के संबंध में एक मीटिंग ली और शहर के सबसे पौश और व्यस्तता वाले पूरे राजपुर के क्षेत्र की मैपिंग करने का निर्देश दिया ..
इसी क्रम में थाना राजपुर के संपूर्ण क्षेत्र कैनाल रोड, जाखन, दून विहार,आईटी पार्क, मसूरी रोड, सहस्त्रधारा  रोड, साईं मंदिर रोड पर कि मैपिंग कर पहले से लगे कैमरों के अतिरिक्त 44 स्थान चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नए कैमरे दिन एवं रात मैं उच्चतम क्वालिटी की रिकॉर्डिंग करने वाले सहयोग एवं दुकानदारों से आग्रह करने पर उनके संस्थान/ रेस्टोरेंट आदि पर लगवाए गए।
इसके अतिरिक्त कुछ मुख्य चौराहों को भी चिन्हित किया गया जिसमें कैमरे लगवाए जाएंगे। यानि अब अगर कोइ अपराध इस इलाके मे होगा तो ऑपरेशन थर्ड आई के अंतर्गत ये खुफ़िआ कैम्ररे बेहद मददगार साबित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *