धामी सरकार का एक साल, काशी सिंह ऐरी ने क्यों कहा धामी केवल मुंशी हैं
उत्तराखंड की धामी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं और ये एक साल विकास के लिहाज से कैसा रहा? इस सवाल पर उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने जय भारत टीवी से खास बातचीत की है। इस बातचीत में काशी सिंह ऐरी ने धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल, सरकार के कामकाज, बेरोजगारों के आंदोलन, भर्ती घोटाले, सीबीआई जांच समेत यूकेडी की अपनी हालत पर विस्तार से चर्चा की। पहले सवाल से यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी धामी सरकार पर हमलावर दिखाई दिये। ऐरी ने कहा कि दरअसल पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री नहीं बल्कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के मुंशी के तौर पर काम कर रहे हैं। काशी सिंह ऐरी ने यहां तक आरोप लगा दिया कि भाजपा की सरकार में पैसा इक्कठा कर दिल्ली भेजने का कल्चर है वहीं धामी भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र द्वारा उत्तराखंड की अनदेखी करने पर भी सवाल उठाये। बेरोजगार आंदोलन और भर्ती घोटालों पर उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में जांच कराना चाहती है जिसे हम सिरे से खारिज करते हैं हम केवल और केवल सीबीआई जांच चाहते हैं। उत्तराखंड क्रांति दल की कमजोर होती ताकत पर काशी सिंह ऐरी ने कहा है कि चुनाव अब मैनेजमेंट और धनबल का हो गया है। वोटर शिकार-भात में बिक रहे हैं वो यूकेडी को वोट नहीं दे रहे।