Saturday, April 27, 2024
कोविड 19राष्ट्रीय

Omicron : नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केंद्र ने बताये छह उपाय

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है… इसी के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ इस नए वैरिएंट से बचाव के लिए मंथन किया। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों को छह सूत्रीय उपाय बताए। उन्होंने इस बैठक में कहा कि अगर राज्य इन उपायों को अपनाता है तो ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में जल्द से जल्द पता चल सकेगा और इससे निपटने में आसानी होगी। आइए आपको बताते हैं इन छह उपायों के बारे में जिसे केंद्र ने राज्यों से अपनाने के लिए कहा है…

  • केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे जांच में इजाफा करें ताकि सही समय पर यह पकड़ में आ जाए और मामलों का निपटारा भी किया जा सके।
  • केंद्र ने राज्यों से कंटेनमेंट जोन तैयार करने के लिए कहा है।
  • राज्यों में हर स्तर पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।
  • हॉटस्पॉट की निगरानी बढ़ाने के लिए भी कहा गया।
  • वैक्सीनेशन के कवरेज में इजाफा।
  • हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *