Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से अब उड़ेगा 42 सीटर विमान, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी

पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 42 सीटर विमान उड़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। अब यह टू सी श्रेणी का एयरडोर्म होगा। सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया और कहा 42 सीटर विमान के संचालन से पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी ओर भी मजबूत हो गई है, केंद्र सरकार के सहयोग से निंरतर राज्य का विकास हो रहा है।

सरकार ने साल 2018 में उड़ान योजना के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई मार्ग पर हवाई सेवा शुरु की थी। पहले यहां केवल नौ सीटर हवाई जहाज को संचालित करने की अनुमति थी। इस वजह से सरकार ने नौ सीटर हवाई जहाज का संचालन शुरु किया था। यह सेवा देहरादून से पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच संचालित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *