Friday, May 3, 2024
खेल जगत

अधूरा है आईपीएल का शेड्यूल, बीसीसीआई की नजरें लोकसभा चुनाव के तारीखों पर

ये आम चुनाव का वक्त है, और सामने लोकसभा चुनाव खड़ा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के साथ इस बार आईपीएल की नजरें भी चुनाव आयोग पर टिकी हुई हैं। चुनाव आयोग कब तक लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा ये कहना मुश्किल है। लेकिन इससे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की तैयारियों पर जरूर खलल पड़ा है।
हालांकि इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 का आधा शेडयूल जारी कर दिया है, मगर आगे की तारीखें चुनाव पर निर्भर करेंगी।
आईपीएल शेडयूल के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होगा। पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा। अब तक केवल 16 दिनों यानी 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल ही जारी किया गया है। जिसमें 4 डबल हेडर भी शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने अभी तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का आयोजन अप्रैल से मई के बीच में होगा।
और इसी के बीच में आईपीएल भी खेला जाएगा। ऐसे में तारीखों का टकराव हो सकता है। साथ ही चुनाव और आईपीएल दोनों में एक साथ सुरक्षा के इंतजाम भी मुश्किल हो जाएंगे। लिहाजा बीसीसीआई चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहा है। लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *