मेरठ : 72 घंटे पूरे लेकिन नहीं मिला इन्साफ, आरोपी भाजपा के नेता अब भी खुले घूम रहे…
आकांक्षा थापा
मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे के समीप स्थित एक साड़ी शोरूम के मालिक पर कुछ दरिंदो ने हमला बोला…मामला दो दिन पहले का है जब तेजगढ़ी चौराहे के समीप स्थित बाजार में एक व्यापारी पर देर रात स्कॉर्पियों पर सवार कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। यह बदमाश डंडे, लाठी और असलाह से लैस थे..व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के बाद, बदमाशों ने उनकी सोने की चेन और बटुआ भी लूट लिया .. राहत की बात यह है की इस वारदात में व्यापारी की जान बच गयी…
आपको बता दें की यह पूरी घटना वहाँ मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी…तस्वीरों में गुनाहगारों को आसानी से पहचाना जा सकता है, साथ ही, इस घटना में यह वीडियो एक पुख्ता सबूत है। हालाँकि, इस घटना को 72घंटे भी पूरे हो चुके है, लेकिन पुलिस की तरफ से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि दर्ज की गयी पुलिस एफआईआर में जिन लोगों का नाम हैं उनमें गलविया त्यागी, संजय त्यागी, शिखर वर्मा, अखिल गोयल, और श्वेतांग त्यागी का नाम शामिल है……आपको बता दें पुलिस एफआईआर में दर्ज ये नाम बीजेपी युवा मोर्चा में पदाधिकारी भी है… मेरठ के मेडिकल थाना में यह एफआईआर दर्ज कराई गयी थी, लेकिन अबतक पुलिस ने इन बदमाशों की कोई सुध नहीं ली है…
बता दें की इन्ही लोगों ने फरवरी 2020 में भी इस व्यापारी पर हमला किया था… और उस पूरी घंटा की रिपोर्ट भी मेडिकल थाने में दर्ज की गयी थी… लेकिन पुलिस की लापरवाही और ढिलाई के कारण इन लोगों ने फिर से व्यापारी पर हमला कर दिया। साथ ही आरोप यह भी हैं की इन आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की वजह से पुलिस टालने में लगी हुई है। मामले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत भेजी गयी की भाजपा नेताओं के संरक्षण के कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मामला पुराना होता जा रहा है लेकिन सभी आरोपी अबतक खुले घूम रहे हैं।