Tuesday, November 5, 2024
उत्तराखंडराजनीतिराज्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज खटीमा में, विजय संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज खटीमा दौरे पर है…..उत्तराखंड भाजपा की ओर से प्रदेशभर में निकाली जा रही विजय संकल्प यात्रा का समापन हो रहा है…..इस समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी के तमाम शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे……जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने से पहले शहीद राज्यआंदोलनकारियों की श्रद्धांजलि देंगे इसके लिए वह खटीमा स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे….इसके बाद दोपहर 2:15 बजे नितिन गडकरी बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे….आपको बता दे कि उत्तराखंड बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा दो चरणों में शुरू हुई थी, राज्य के गढ़वाल और कुमाऊ मंडल में यह यात्रा निकली… भाजपा की कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ 19 दिसंबर को बागेश्वर से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। यह यात्रा कुमाऊं के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए आज खटीमा पहुंचेगी। जहां राज्य निर्माण के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद नितिन गडकरी यात्रा का समापन करेंगे। वही गढ़वाल मंडल की यात्रा छह जनवरी को उत्तरकाशी में संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *