एनएचएम संविदा कर्मियों ने किया सचिवालय कूच, दून सहित अन्य राज्य भी मौजूद
हरियाणा राज्य की तरह उत्तराखंड के लोगो को भी वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आज देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों ने सचिवालय कूच किया। आउटसोर्सिंग भर्तियों को जल्द ही रोकने और वर्तमान में कार्यरत कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से भर्ती की मांग की गयी। सोमवार को कूच से पहले परेड ग्राउंड में भरी मात्रा में भीड़ एकत्रित हुई। जहां पहले पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी। उसके बाद एनएचएम कर्मी प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए…
आपको बता दें कि कूच के दौरान देहरादून हरिद्वार, गढ़वाल, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल रुड़की समेत तमाम जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे। इनमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर और कर्मचारी शामिल रहे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि सरकार को जगाने के लिए संघ ने यह कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को एक माह का समय दिया गया था, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे एनएचएम कर्मियों ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कूच के लिए उन्हें सरकार ने ही बाध्य किया।