Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडक्राइम

सेल्फी के दौरान महिला की मौत मामले में नया मोड़, दुर्घटना नहीं हत्या थी, पति गिरफ्तार

सेल्फी के दौरान महिला की मौत की झूठी कहानी गढ़ पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में आखिरकार पति नाकामयाब हो गया, साजिश रच कर पत्नी की हत्या को अंजाम देने वाले पति को पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है। उत्तराखंड के देवप्रयाग के पास थोड़ा पानी में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है पति द्वारा पुलिस को गुमराह करके बताई गई थी सेल्फी की झूठी कहानी। दो अगस्त को देवप्रयाग थाना अंतर्गत सौड़पानी में प्रियंका पत्नी राहुल सैनी की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। महिला अपने पति के साथ बदरीनाथ दर्शन के बाद अपने घर सेरुआ मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) जा रही थी। महिला के पति राहुल ने पुलिस को झूठी कहानी बताई थी और कहा कि प्रियंका सेल्फी लेते हुए खाई में गिर गई थी। इस मामले में पांच अगस्त को मृतका के भाई गौरव कुमार निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद ने देवप्रयाग थाना में आरोपित राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव ने बताया कि उसकी बहन की शादी राहुल के साथ सात जुलाई को हुई थी। स्वजन इस शादी के खिलाफ थे और राहुल प्रियंका पर दहेज को लेकर दबाव बनाता था और दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। ऐसे में राहुल ने ही प्रियंका की हत्या की है। सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली ने बताया कि आरोपित राहुल को देवप्रयाग के पास से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *