भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव का एलान कर दिया है। वनडे टीम की कप्तानी अब विराट कोहली से छीनकर रोहित शर्मा को दी गयी है.. टी20 के बाद अब ODI की कप्तानी भी विराट के हाथों से निकल गयी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाकर ये जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा को सौंपने का ऐलान किया है… अब रोहित के नेतृत्व में ही टीम इंडिया अगले साल टी20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप में दावेदारी ठोकेगी… इसके साथ ही रोहित को टेस्ट टीम में भी उप-कप्तानी सौंपी गई है..
बीसीसीआई ने बुधवार 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया और इसके साथ ही सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट और सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान रखने के फैसले पर भी मुहर लगाई… रोहित के नेतृत्व में भारत की पहली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही होगी, जिसके लिए टीम का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है…