Thursday, November 14, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

आइएमए प्रशासन ने भारतीय सैन्य अकादमी के कार्यक्रम किये स्थगित

पासिंग आउट परेड को लेकर आइएमए प्रशासन एक महीने पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था। इस बार 319 भारतीय और 68 विदेशी कैडेड समेत कुल 387 जेंटलमैन कैडेट परेड में शामिल होने वाले हैं। वहीं पासिंग आउट परेड से पहले सैन्य अकादमी में दस दिन पहले से रिहर्सल और कमांडेट परेड समेत पुरस्कार समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। आपको बता दें कि गुरुवार 11 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन होना था, जिसमे रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के साथ जनरल रावत को भी उनके साथ परेड में शामिल होने दून आना था, लेकिन बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद आइएमए प्रशासन ने भारतीय सैन्य अकादमी के साथ शोक जताते हुए परेड को स्थगित करने का फैसला लिया है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना का समाचार मिलने के बाद से अकादमी में शोक की लहर छा गयी हैं…..आइएमए प्रशासन के मुताबिक पासिंग आउट परेड से जुड़े कार्यक्रम पहली बार स्थगित किए गए हैं। बता दें कि आइएमए की ओर से गुरुवार को आपात बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पासिंग आउट परेड की तिथि बदलने पर निर्णय हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *