Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीयस्पेशल

नवरात्रि 2021: महानवमी व्रत पूजा आज, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और महत्व…

हिंदू पंचाग में शारदीय नवरात्रि में महानवमी व्रत का विशेष महत्व है.. महानवमी के दिन मां दुर्गा के मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-आराधना की जाती है… इस साल शारदीय नवरात्रि की महानवमी का व्रत आज यानी 14 अक्टूबर 2021 के दिन गुरुवार को रखा जाएगा.. नवरात्रि की महानवमी के दिन व्रत रखकर मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा की जाती है… हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन देवी दुर्गा ने असुरों के राजा महिषासुर का वध करके देवी देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी. उन्हें महिषासुरमर्दिनी या महिषासुर के संहारक के रूप में भी जाना जाता है… धार्मिक ग्रंथों में नवरात्रि के सभी दिनों में नवमी के दिनों को सबसे उत्तम माना गया है.. . मान्यता है कि महानवमी पर की जाने वाली पूजा, नवरात्रि के अन्य सभी 8 दिनों में की जाने वाली पूजा के बराबर पुण्य फलदायी होती है.. . नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए प्रातः काल स्नान आदि करके साफ कपडे पहनें। उसके बाद कलश स्थापना के स्थान पर मां सिद्धिदात्री की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें गुलाबी फूल चढ़ाए.. उसके बाद धूप, दीप, अगरवत्ती जलाकर उनकी पूजा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *